रविवार, 1 जनवरी 2017

साहित्यश्री-7//6//आशा देशमुख

विषय ...आतंकवाद को खत्म करें
विधा ...नवगीत
छोड़ दो आतंक अब ये पाठ हो इतिहास का |
कब तलक घरती सनेगी
रक्त की बौछार से ,
बंद हैं सब नेह गलियाँ
नफरतों के वार से ,
शून्य छल औ बैर हो ऐसा गणित हो हास का |
अर्थ के उन्माद से तन
धर्म का घायल हुआ,
इत बिलखती प्रार्थना तो
उत तड़पती है दुआ ,
खोज लें विज्ञान में हम एक अणु उल्लास का |
शत्रुता की खाइयाँ तो
और भी गहरी हुईँ,
राज केवल राज है पर
नीतियाँ बहरी हुईं ,
मन पटल भूगोल में नक्शा बने विश्वास का |
बैर सारे भूलकर अब
प्रीत का आगाज हो ,
एकता सदभावना की ,
सुरमयी आवाज हो ,
अब चमन महका रहे मन गीत हो मधुमास का |
छोड़ दो आतंक अब ये पाठ हो इहिहास का |
***************************
आशा देशमुख
एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें