साहित्य श्री-7 विषय-‘आतंकवाद को खत्म करे‘ पर कुल 7 रचनायें प्राप्त हुई । इस ज्वलंत विषय पर रचनाकारों ने सुंदर प्रस्तुती दी । इस आयोजन के निर्णायक का दायित्व श्री मनोज श्रीवास्तव को दिया गया । उनके अनुसार संख्या के आधार पर केवल एक विजेता घोषित किया गया -
प्रथम विजेता- श्री जीतेन्द्र वर्मा ‘खैरझिटिया‘ रहा ।
श्री वर्माजी को छत्तीसगढ़ी साहित्य मंच की ओर से हार्दिक बधाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें