रविवार, 1 जनवरी 2017

साहित्यश्री-7//5//ज्ञानु'दास' मानिकपुरी

क्यों न हम सब एक साथ खड़े हो।
क्या हो गया हैं इंसान को
जो इंसानियत के दुश्मन बन बैठे हैं।
मुहब्बत के जगह नफरत हैं दिलमें
जो अमन,चैन ओ सुकून खो बैठे हैं।
मिटादे उनको जो जिहाद के नाम अड़े हो।
इंसान होकर क्यों शैतान हो रहा
लोभ में आकर क्यों ईमान खो रहा।
क्यों भूल रहा करनी का फल मिलता है
मिलेंगी मौत गर मौत बो रहा।
क्यों इंसान होकर इंसान से लड़े हो।
दुनिया में कहाँ अब धर्म दीखता है
स्वार्थ में भी यहाँ कर्म बिकता हैं।
मिला है जीवन तो कुछ अच्छा करलें
बार बार कहाँ मानव जन्म मिलता हैं।
मिटादो नफ़रतें जो दिलमें जड़े हो।
बहुत हो चूका बम बारूद का खेल
बहुत हो चूका खून ख़राबा का खेल।
अब भी वक़्त हे लौट आओ वरना देखोगें
शिवताण्डव,कृष्ण का कालिया मर्दन का खेल।
खत्म होगा आतंकवाद जो मेरे मुल्क के पिछे पड़े हो।
क्यों न हम सब एक साथ खड़े हो।
ज्ञानु'दास' मानिकपुरी
चंदेनी कवर्धा 9993240143

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें