गुरुवार, 10 नवंबर 2016

//साहित्य श्री-4 का परिणाम//

साहित्य श्री-3 ‘एक कदम उजाले की ओर‘ विषय पर आयोजित किया गया जिसमें 11 रचनाकार मित्र हिस्सा लिये । सभी रचनाकारों का प्रयास सराहनीय रहा । इस आयोजन के सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार । प्राप्त रचनाओं में भाव, शिल्प और दिये गये विषय के साथ न्याय संगतता के आधार परनिर्णायक डॉ. प्रो. चन्द्रशेखर सिंह ने निम्नानुसार परिणाम घोषित किये हैं-

प्रथम विजेता-श्री चोवा राम वर्मा ‘बादल‘
द्वितीय विजेता-श्री दिलीप कुमार वर्मा
तृतीय विजेता- श्री जीतेन्द्र वर्मा ‘खैरझिटिया

सभी विजेता बंधुओं को ‘छत्तीसगढ़ साहित्य श्री‘ एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य मंच‘ की ओर से कोटिश बधाई ।
सभी रचनाकारो से आपेक्षा की इसी प्रकार साहित्य सृजन में सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।

‘छत्तीसगढ़ साहित्य श्री‘

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें