आतंकवाद का खात्मा
----------------------------------
बिलख रही है,
माँ भारती की आत्मा।
जल्द हो,
आतंकवाद का खात्मा।
----------------------------------
बिलख रही है,
माँ भारती की आत्मा।
जल्द हो,
आतंकवाद का खात्मा।
उठ रही है धुंवा,
गोला-बारूद की।
लगा रही है जिंदगी,
मौत के सागर में डुबकी।
हो रहे है खंडहर,
कई घर रोज।
जननी दारा रो रही है,
छाती पीट हर रोज।
जल जाये पतंगो की तरह,
जला ऐसा समा...........|
गोला-बारूद की।
लगा रही है जिंदगी,
मौत के सागर में डुबकी।
हो रहे है खंडहर,
कई घर रोज।
जननी दारा रो रही है,
छाती पीट हर रोज।
जल जाये पतंगो की तरह,
जला ऐसा समा...........|
कब तक तिरंगे में,
खून के छीटें पड़ेंगे?
कब हम ऐसे शत्रु के,
हाथ धोकर पीछे पड़ेंगे?
कब मिटेगा इस मुल्क से,
आतंकवाद का नामोनिसान?
आखिर कब तक,मिट्टी भारत की,
होगी लहू लुहान?
करनी होगी हम सबको
जात-पात,उँच-नीच,
और आतंकवाद से रक्षा।
बिलख रही है,
माँ भारती की आत्मा।
जल्द हो,
आतंकवाद का खात्मा।
खून के छीटें पड़ेंगे?
कब हम ऐसे शत्रु के,
हाथ धोकर पीछे पड़ेंगे?
कब मिटेगा इस मुल्क से,
आतंकवाद का नामोनिसान?
आखिर कब तक,मिट्टी भारत की,
होगी लहू लुहान?
करनी होगी हम सबको
जात-पात,उँच-नीच,
और आतंकवाद से रक्षा।
बिलख रही है,
माँ भारती की आत्मा।
जल्द हो,
आतंकवाद का खात्मा।
जीतेन्द्र वर्मा"खैरझिटिया"
बालको(कोरबा)
बालको(कोरबा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें