परिणाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परिणाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 जनवरी 2017

//साहित्य श्री 7 का परिणाम //


साहित्य श्री-7 विषय-‘आतंकवाद को खत्म करे‘ पर कुल 7 रचनायें प्राप्त हुई । इस ज्वलंत विषय पर रचनाकारों ने सुंदर प्रस्तुती दी । इस आयोजन के निर्णायक का दायित्व श्री मनोज श्रीवास्तव को दिया गया । उनके अनुसार संख्या के आधार पर केवल एक विजेता घोषित किया गया -

प्रथम विजेता- श्री जीतेन्द्र वर्मा ‘खैरझिटिया‘ रहा ।

श्री वर्माजी को छत्तीसगढ़ी साहित्य मंच की ओर से हार्दिक बधाई


बुधवार, 14 दिसंबर 2016

//साहित्य श्री 6 का परिणाम//

साहित्य श्री 6 जिसका विषय -‘नोट का चोट‘ था ।  जिस पर 10 रचनायें प्राप्त हुई । सभी रचनाकारों को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिये आभार आपके सद्प्रयास के लिये बधाई । इस आयोजन का परिणाम निम्नासार घोषित किया जाता है -

प्रथम विजेता- श्री एस एन बी साहब
द्वितीय विजेता- श्री आचार्य तोषण धनगांव
तृतीय विजेता-श्री गुमान प्रसाद साहू

सभी विजेता मित्रों को हार्दिक बधाई

गुरुवार, 10 नवंबर 2016

//साहित्य श्री-4 का परिणाम//

साहित्य श्री-3 ‘एक कदम उजाले की ओर‘ विषय पर आयोजित किया गया जिसमें 11 रचनाकार मित्र हिस्सा लिये । सभी रचनाकारों का प्रयास सराहनीय रहा । इस आयोजन के सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार । प्राप्त रचनाओं में भाव, शिल्प और दिये गये विषय के साथ न्याय संगतता के आधार परनिर्णायक डॉ. प्रो. चन्द्रशेखर सिंह ने निम्नानुसार परिणाम घोषित किये हैं-

प्रथम विजेता-श्री चोवा राम वर्मा ‘बादल‘
द्वितीय विजेता-श्री दिलीप कुमार वर्मा
तृतीय विजेता- श्री जीतेन्द्र वर्मा ‘खैरझिटिया

सभी विजेता बंधुओं को ‘छत्तीसगढ़ साहित्य श्री‘ एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य मंच‘ की ओर से कोटिश बधाई ।
सभी रचनाकारो से आपेक्षा की इसी प्रकार साहित्य सृजन में सहयोग प्रदान करते रहेंगे ।

‘छत्तीसगढ़ साहित्य श्री‘

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

//साहित्य श्री-3 का परिणाम//

‘साहित्य श्री-3‘ ‘जय माता दी‘ विषय पर आयोजित किया गया जिसमें 10 रचनाकार मित्र हिस्सा लिये । सभी रचनाकारों का प्रयास सराहनीय रहा । इस आयोजन के सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार । प्राप्त रचनाओं में भाव, शिल्प और दिये गये विषय के साथ न्याय संगतता के आधार पर ‘श्रीमती आशा देशमुख‘ को ‘साहित्य श्री ‘ से सम्मानित किया जा रहा है ।


आदरणीया श्रीमती आशा देशमुख को छत्तीसगढ़ साहित्य दर्पण एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य मंच की ओर से कोटिश बधाई ।

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2016

//साहित्य-श्री-2 का परिणाम//

सादर नमस्कार

सबले पहले इस बात के लिये क्षमा चाहते हैं कि परिणाम विलंब से घोषित किया जा रहा है ।  वास्तव में नवरात्रि पर्व में व्यवस्तता के कारण समय अभाव रहा ।

साहित्य श्री 2 जिसका विषय - ‘अतिक्रमण‘ था । इस विषय पर कुल 13 रचनायें प्राप्त हुई । सभी मित्रों का प्रयास सराहनीय रहा । सभी रचनाकारों को इस प्रयास हेतु बधाई सह धन्यवाद । विषय कु गुणार्थ एवं रचना संरचना के वरियता के आधार पर साहित्य श्री 2 का यह सम्मान श्री गोपाल चन्द्र मुखर्जी दिया जाता है ।

श्री गोपाल चन्द्र मुखर्जी को छत्तीगढ़ साहित्य दर्पण की ओर से हार्दिक बधाई ।

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

//साहित्य-श्री-1 का परिणाम//

छत्तीसगढ़ साहित्य दर्पण साहित्य समूह द्वारा प्रथम बार आयोजित हिन्दी कविताओं की प्रतियोगिता ‘साहित्य श्री-1‘ के विषय ‘प्रथम पूज्य गणेश‘ पर कुल तेरह रचनायें प्राप्तु हुई । प्रथम अवसर पर 13 रचना उत्साह वर्धन के लिये पर्याप्त है । इस विषय पर प्राप्त रचनाओं के गुणवत्ता के आधार पर प्रथम दो रचनाओं का आकलन किया गया । इस आधार ‘साहीत्य-श्री-1‘ के विजेतायें हैं-
प्रथम-श्रीमती आशा देशमुख
द्वितीय- श्री चैतन्य जितेन्द्र तिवारी
प्रशंसनीय रचनाकार- कन्हैया साहू ‘अमित‘
सभी विजेताओं को छत्तीसगढ़ साहित्य दर्पण की ओर से हार्दिक बधाई