साहित्यश्री-8 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साहित्यश्री-8 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

साहित्यश्री-8//5//सुखदेव सिंह अहिलेश्वर"अंजोर"

विषय:-ठिठुरन
विधा:- नवगीत
बात बाकी रह गयी ठिठुरन भरी उस रात की।
चल रही ठंडी हवा थी
हौसलों को तोड़ने।
जिन्दगी भी डट गयी थी,
साहसों को जोड़ने।
टूट पड़ना था उसे अब डर कहां थी मात की।
जिन्दगी कँप जग रही थी,
आसमाँ के छांव मे।
कोशिशें ठिठुरी पड़ी थी,
क्या शहर क्या गांव मे।
कौन जिम्मेवार था उस दुख भरी हालात की।
कौन समझाता रहा है?
मूल्य उसको वोट का।
कौन दिखलाता रहा है?
घांव उसको चोंट का।
दर्द जाता क्यों नही जैसे दरद हो वात की।
सर्द ठण्डी रात मे जब,
कँप रही थी जिन्दगी।
जुड़ गये थे हांथ समझो,
हो रही थी बंदगी।
हो रहा था भ्रम खुदा को खेद थी इस बात की।
ओज फैले सूर्य की अब,
चहचहाती शोर हो।
तोड़ने जंजीर तम की,
सुनहरी सी भोर हो।
राह तकती जिन्दगी अब इक नई शुरुवात की।
रचना:-सुखदेव सिंह अहिलेश्वर"अंजोर"
गोरखपुर,कवर्धा
9685216602

साहित्यश्री-8//4//श्री एस•एन•बी• साहब रायगढ़

विषय - ठिठुरन
साफ-स्वच्छ 
दूधिया चाँदनी के तले
नंगे बदन
सारी रात
गुजार देते हैं ।
कंपकंपाते
ठिठुरते तन
दूर-दूर तक गूँजती
जिनके दाँतों की कडकडाहट ।
वे बेजुबान
न जाने कितने
रतजगे किए ।
आज कौन ?
महसूस करता है
वह पीड़ा
पूस की
रात की
बर्फ सी जाडा ।
घड़ी दो घड़ी
अपनी तपती हाँथों को
जाडे के उस
कोने पर रखना
जहाँ गुजर जाती है
उन गरीबों की
उम्र सारी ।
श्री एस•एन•बी• साहब
रायगढ़

साहित्यश्री-8//3//जीतेन्द्र वर्मा"खैरझिटिया"

ठिठुरन
------------------------------------+
सर्द हवाओं की आगोस में,
खेल रही है,ठिठुरन।
सब में अपना रंग,
मेल रही है ,ठिठुुरन।
सूरज की किरणों से,
कराती है यारी।
खाने को कहती है,
गर्म चीज सारी।
कभी कहती है,
गर्म अंगारो के समीप बैठ जाओ।
तो कभी कहती है,
गर्म कपड़ो में ही ऐंठ जाओ।
ठंडी-ठंडी चीजो से लड़ाती है वो।
बिस्तर से बार- बार जगाती है वो।
पिलाती है गर्म पानी,
खिलाती है गर्म खाना।
थोड़े खफा है उनसे,
दादा-दादी,नानी-नाना।
आई है हर घर,
फलों सब्जियों का अम्बार लेकर।
सर्द हवाओ में,
अपना प्यार लेकर।
ठंडी हवा साँस उनकी।
ओस की बूंद लिबास उनकी।
धुंध-कोहरे,झिलमिल रौशनी,
घटती-बढ़ती आस उनकी।
पीली सरसो के फूलों से,
खेलती है ठिठुरन।
रबी फसलों में रंग,
मेलती है ठिठुरन।
झूलती है,बेर इमली,
के फलो के साथ।
उड़ती है पंछियों सी,
गाती है झरनो की
कल-कलो के साथ।
पौष में बढ़ जाती है,
हर सुबह-शाम और रात को।
मांघ में कहना चाहती है,
अपनी बची हर बात को।
उधर ससुराल सजने लगी है,
आम के बौरों से।
गुंजार है बगिया,
कोयली और भौरों से।
बारात लेकर ;बसन्ती हवा आई है,
संवारकर घर बन को।
डोली में बिठाकर,
ले जाने ठिठुरन को।।
जीतेन्द्र वर्मा"खैरझिटिया"
बालको(कोरबा)
9981441795

साहित्यश्री-8/2//ज्ञानु'दास' मानिकपुरी

विषय-ठिठुरन
विधा-गीत
वो ठिठुरन और वो राते
-चलते सर्द हवाओं का झोंका,
जख्म देते नंगे बदन को।
कौन समझा इस दर्द को,
व्यथा नंगे पाँव छिले अंतर्मन को।
वो कलियां और वो कांटे
-हौसला पस्त हो जाता,
साहस भी थरथरा जाता।
होता टीस दिलको बहुत,
आँखे भी भरभरा जाता।
वो सिसकन और वो बातें
-ठंडी हवाओं को लपेटें ,
बदन पर चला जा रहा हूँ।
जिंदगी संवर जाये शायद,
जिंदगी को आईना दिखा रहा हूँ।
वो अड़चन और वो हालातें
-मौसम की मार कहू या,
किस्मत की मार कहू।
बिखर जाता हैं सपने या,
या अनजान सरकार(खुदा) कहू।
वो धड़कन और वो शांसे
वो ठिठुरन और वो रातें।
ज्ञानु'दास' मानिकपुरी
चंदेनी कवर्धा( छ.ग.)

साहित्यश्री-8/1/आशा देशमुख

विषय .....ठिठुरन
विधा ..नवगीत
.............................................
राह में ठिठुरन दिखी तो
याद आई वो कहानी |
पूस की इक रात थी
हल्कू गया था खेत में
तन समूचा सुन्न था पर
कर्ज केवल चेत में |
आस कम्बल पर टिकी थी
आसरा बस था किसानी |
बेधड़क चलती हवाएँ
बर्फ की चादर लिए ,
कर्ज ही केवल महाजन
शीत ने उसको दिए ,
मार सर्दी की पड़ी
दुबकी रही बेबस जवानी |
क्यों कहर ढाते रहे तुम
शीत अपने राज में ,
आग पल में राख होती
बर्फ बैठी छाज में ,
क्रूर सा चेहरा लिए
हँसती रही केवल हिमानी |
कौन जीता कौन हारा
हौसले के जंग में ,
खेत पर मिट्टी गिराकर
श्वास दौड़ी अंग में ,
हो गए आजाद बादल
पत्थरों को सौप पानी |
राह में ठिठुरन दिखी तो
याद आई वो कहानी |
***************************
आशा देशमुख
एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा
29 .1.2017 रविवार