शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

साहित्यश्री-8/1/आशा देशमुख

विषय .....ठिठुरन
विधा ..नवगीत
.............................................
राह में ठिठुरन दिखी तो
याद आई वो कहानी |
पूस की इक रात थी
हल्कू गया था खेत में
तन समूचा सुन्न था पर
कर्ज केवल चेत में |
आस कम्बल पर टिकी थी
आसरा बस था किसानी |
बेधड़क चलती हवाएँ
बर्फ की चादर लिए ,
कर्ज ही केवल महाजन
शीत ने उसको दिए ,
मार सर्दी की पड़ी
दुबकी रही बेबस जवानी |
क्यों कहर ढाते रहे तुम
शीत अपने राज में ,
आग पल में राख होती
बर्फ बैठी छाज में ,
क्रूर सा चेहरा लिए
हँसती रही केवल हिमानी |
कौन जीता कौन हारा
हौसले के जंग में ,
खेत पर मिट्टी गिराकर
श्वास दौड़ी अंग में ,
हो गए आजाद बादल
पत्थरों को सौप पानी |
राह में ठिठुरन दिखी तो
याद आई वो कहानी |
***************************
आशा देशमुख
एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा
29 .1.2017 रविवार

रविवार, 15 जनवरी 2017

//साहित्य श्री 7 का परिणाम //


साहित्य श्री-7 विषय-‘आतंकवाद को खत्म करे‘ पर कुल 7 रचनायें प्राप्त हुई । इस ज्वलंत विषय पर रचनाकारों ने सुंदर प्रस्तुती दी । इस आयोजन के निर्णायक का दायित्व श्री मनोज श्रीवास्तव को दिया गया । उनके अनुसार संख्या के आधार पर केवल एक विजेता घोषित किया गया -

प्रथम विजेता- श्री जीतेन्द्र वर्मा ‘खैरझिटिया‘ रहा ।

श्री वर्माजी को छत्तीसगढ़ी साहित्य मंच की ओर से हार्दिक बधाई


रविवार, 1 जनवरी 2017

साहित्यश्री-7//7//गोपाल चन्द्र मुखर्जी

आतंकवाद को खतम करें ***
***
आतंकि हमला सुनते ही 
दिल का दहसत बडथे,
आतंकि और कऊनौ नइ हवै
देस के ही टुरामन होथे!
कैसन निरदय होथे ओ मन
करथे निहथ्था मनखे हनन!
कावर भुलथे ओ मन
जेला मारथस ओ तोरेच भाइ बहन।
वीर नइ होथे ओ मन
अब्बड डरपोक होथे,
आपन परान बचाये खातिर
लुकाये लुकाये फिरथे!
कावर अईसन करथस गा?
जान, सब मनखे तोर जैसा,
उमन के भी पिरा होथे गा
जब तयै करथस हमला।
छोड दे ये राह ला
बनाले भाई चारा,
सब मनखे एक समान ला
सब में वसे होवय राम लला।
आतंकि नित ला छोड कर
आकर हाथ में हाथ मिला
अमन चैन का सनदेस देकर
देस ला आगु बाढा ।
बीर होथस तो आ जा
सिमान्त पर कर दे चौका,
बहारी दुसमनो को
छुडा दे छक्का पंजा।
यह देस तोर मोर सबला -
कौन ले लेथस बदला?
भुल जा विदेसिओ का मंतर ला
अपन सुध चित ला जगा॥
****
( गोपाल चन्द्र मुखर्जी )
######

साहित्यश्री-7//6//आशा देशमुख

विषय ...आतंकवाद को खत्म करें
विधा ...नवगीत
छोड़ दो आतंक अब ये पाठ हो इतिहास का |
कब तलक घरती सनेगी
रक्त की बौछार से ,
बंद हैं सब नेह गलियाँ
नफरतों के वार से ,
शून्य छल औ बैर हो ऐसा गणित हो हास का |
अर्थ के उन्माद से तन
धर्म का घायल हुआ,
इत बिलखती प्रार्थना तो
उत तड़पती है दुआ ,
खोज लें विज्ञान में हम एक अणु उल्लास का |
शत्रुता की खाइयाँ तो
और भी गहरी हुईँ,
राज केवल राज है पर
नीतियाँ बहरी हुईं ,
मन पटल भूगोल में नक्शा बने विश्वास का |
बैर सारे भूलकर अब
प्रीत का आगाज हो ,
एकता सदभावना की ,
सुरमयी आवाज हो ,
अब चमन महका रहे मन गीत हो मधुमास का |
छोड़ दो आतंक अब ये पाठ हो इहिहास का |
***************************
आशा देशमुख
एनटीपीसी जमनीपाली कोरबा

साहित्यश्री-7//5//ज्ञानु'दास' मानिकपुरी

क्यों न हम सब एक साथ खड़े हो।
क्या हो गया हैं इंसान को
जो इंसानियत के दुश्मन बन बैठे हैं।
मुहब्बत के जगह नफरत हैं दिलमें
जो अमन,चैन ओ सुकून खो बैठे हैं।
मिटादे उनको जो जिहाद के नाम अड़े हो।
इंसान होकर क्यों शैतान हो रहा
लोभ में आकर क्यों ईमान खो रहा।
क्यों भूल रहा करनी का फल मिलता है
मिलेंगी मौत गर मौत बो रहा।
क्यों इंसान होकर इंसान से लड़े हो।
दुनिया में कहाँ अब धर्म दीखता है
स्वार्थ में भी यहाँ कर्म बिकता हैं।
मिला है जीवन तो कुछ अच्छा करलें
बार बार कहाँ मानव जन्म मिलता हैं।
मिटादो नफ़रतें जो दिलमें जड़े हो।
बहुत हो चूका बम बारूद का खेल
बहुत हो चूका खून ख़राबा का खेल।
अब भी वक़्त हे लौट आओ वरना देखोगें
शिवताण्डव,कृष्ण का कालिया मर्दन का खेल।
खत्म होगा आतंकवाद जो मेरे मुल्क के पिछे पड़े हो।
क्यों न हम सब एक साथ खड़े हो।
ज्ञानु'दास' मानिकपुरी
चंदेनी कवर्धा 9993240143

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

साहित्यश्री-7//4//चोवा राम "बादल"

विधा---*रोला छंद*
----------------------------------------------------
1
मिटे आतंकवाद ,शांति का ध्वज लहराये ।
निर्दोषों का खून, बहे ना जन घबराये ।
आते सीमा लाँघ, यहाँ आतंकी पाकी।
उनके घर जा मार, भरेंगे ऋण जो बाकी ।
2
बैठे जो जयचंद,देश के भीतर छुपकर ।
देते हैं संताप, खार सा हरदम चुभकर ।
जब तक हैं वो शेष, करेंगे नित बर्बादी।
कंटक हो अब दूर, घटे कुछ तो आबादी।
3
हो गया बहुत पाठ, भूमिका सेना को दो।
उनके दोनों हाथ, खोल रण लड़ने तो दो ।
गरजेगा जब पाक, साफ़ वो हो जायेगा ।
हर्षित होगा विश्व, धरा में सुख छायेगा ।
------------------------------------------------
निवेदक-----चोवा राम "बादल"
हथबंद 26-12-2016

साहित्यश्री-7//3//एस•एन•बी•"साहब"

विषय - "आतंकवाद को खत्म करें"
निर्णायक समिति को सादर प्रणाम
माथे पर कलंक लिए,
लिए तुम फिरते हो ।
माँ भारती से सामना,
करने से तुम डरते हो ।
चेहरा छुपा के तुम,
कत्लेआम करवाते हो ।
जिहाद के नाम पर,
आतंकवादी कहलाते हो ।
सीने में दहकती है चिंगारी,
हर हिन्दुस्तानी के ।
हवा का रूख जो बदला,
फूट पड़ेगी लौ जवानी के ।
मिटा देंगे जड़ से तुझे,
क्यों इन्हें उकसाते हो ?••••
वीर-जवान-शहीदों की गाथा,
तन-मन में रमता जाता है ।
अन्याय के विरुद्ध है लड़ना,
जवान यह गीत गाता जाता है ।
यहाँ हर हृदय में देशभक्ति देख,
तुम क्यों अकुलाते हो ?•••••
निर्दोषों का खून बहाकर,
तुम ताकतवर कहलाते हो ।
सामना जब होती है हमसे,
पीठ दिखाकर भाग जाते हो ।
तेरी क्या औकात है,
क्यों हमें समझाते हो ?•••••
मेरी सेना धूल चटाकर,
सरहद पार करा देगी ।
सिर छुपाने जगह न मिलेगी,
खाक में मिला के रख देगी ।
नफरत का बीज बोकर,
आतंकवादी उपजाते हो ।••••••
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई,
आपस में सब भाई-भाई ।
अपना मकसद पूरा करने,
मासूमों के सीने में तुमने आग लगाई।
मजहब का नाम देकर,
तुम आपस में लडवाते हो ।•••••
----श्री एस•एन•बी•"साहब"
रायगढ़
छत्तीसगढ़